मुज़फ्फरनगर। सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ब्लॉक शाहपुर, जनपद मुज़फ्फरनगर में डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसकी अगुवाई डॉ. राजीव कुमार द्वारा की गई।
कार्यक्रम की थीम “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” रही, जिसमें संविधान के निर्माण, मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों को लेकर छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. राजीव कुमार ने बाबा साहेब के जीवन, उनके योगदान और विचारों पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और वंचितों के अधिकारों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन श्रीमती गीता, शिक्षिकाएँ गीता रानी, अनुपमा, रीना, पूजा और रेणु सहित छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छात्राओं द्वारा गीत, कविताएं और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणादायक बन गया।
कार्यशाला में संविधान, मौलिक अधिकार और कर्तव्यों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं आकांक्षा, शिखा और सुमैया को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। छायांकन की जिम्मेदारी छात्रा अलीशा ने बखूबी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय वार्डन द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया।