सपा सांसद के बयान पर बवाल, 36 हिंदू संगठनों का लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हिन्दू संगठन नाराज है। सांसद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समेत प्रदेश के लगभग 36 हिंदू संगठनों के लोग 1090 चौराहे पर एकत्र हुए। इस चौराहे से महासंग्राम यात्रा अन्य चौराहों पर निकलनी थी। पुलिस ने रास्ते में विरोध कर रहे लोगों को रोका, तो तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव , एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह के आहवान पर मंगलवार को यात्रा में 36 हिन्दू संगठन एकत्र हुए। यात्रा 1090 चौराहे से होकर गांधी प्रतिमा की ओर चलने लगी। प्रदर्शनकारियों ने रामजी लाल सुमन और सपा पार्टी के मुखिया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कोई डिवाइडर पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहा है तो कोई वाहन पर। महिलाएं हाथ में तलवार लेकर विरोध कर रही थी। प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर विधान भवन और मुख्यमंत्री आवास की ओर भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प हुई। सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पीएसी जवान और पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को बस में भरकर ईको गार्डन भेजना शुरू कर दिया। ​

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों को शांत कराया जा रहा है। इन्हें प्रदर्शन स्थल इको गार्डन भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फोर्स तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *