मुज़फ्फरनगर। वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया। इसके तहत मुज़फ्फरनगर में जुमे की नमाज़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। शहर के संवेदनशील इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सहारनपुर मंडल के कमिश्नर अटल कुमार राय और डीआईजी अजय कुमार साहनी भी मुज़फ्फरनगर में मौजूद रहे और पैदल गश्त कर हालात का जायज़ा लिया।
कमिश्नर की अपील – “भाईचारा बना रहे, अमन सबसे बड़ी चीज़ है”
कमिश्नर अटल कुमार राय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांति और सौहार्द के साथ रहें और अपनी-अपनी उपासना विधि का पालन करें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहले से ही पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में स्थिति सामान्य है और लोग शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे हैं।
डीआईजी का बयान – “हर स्तर पर संवाद जारी, माहौल पूरी तरह शांत”
सहारनपुर मंडल के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद यह पहला शुक्रवार है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि वह देवबंद से मुज़फ्फरनगर पहुंचे हैं और हर स्थान पर धर्मगुरुओं से लगातार संवाद कायम किया जा रहा है। अधिकांश मस्जिदों में जुमे की नमाज़ शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है, बाकी में नमाज़ जारी है।
डीआईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि डीएम, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।