अलीगढ़। अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के कैलाश नगर एटा चुंगी इलाके में दबंगों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट की शिकायत करने पर दबंगों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वे शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तभी दबंगों ने उन्हें रास्ते में रोककर दुबारा धमकाया। इस हमले में घायल हुए परिवार के सदस्यों को अकेले अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।