
दो साल के प्रत्यक्ष ने तीन किमी दौड़कर मनवाया क्षमता का लोहा
गाजियाबाद/नई दिल्ली। बात आश्चर्यजनक है किंतु सत्य है। दो साल के बालक ने तीन किलोमीटर की दौड़ पूरी करके अपनी क्षमता का लोहा बनवाया है। किस उपलब्धि के लिए उसने मेडल भी पाया है। यह बालक लोनी निवासी एडवोकेट अंकित बंसल का पुत्र प्रत्यक्ष है। उसकी उम्र मात्र दो साल तीन माह है। यह दौड़…