लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सपा पर करारा प्रहार किया। उन्होंने सपा को “अपराधियों को पैदा करने की फैक्ट्री” बताया और कहा कि प्रदेश की जनता ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर भरोसा जताया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “समाजवादी पार्टी अपराधियों को पैदा करने की फैक्ट्री है।” वे सदन में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, लेकिन खुद ही उसमें फंस जाते हैं।” जनता ने पहले भी सपा को नकारा था और आगे भी नकारेगी।” “विरोध का रास्ता चुनकर सपा धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रही है।”
महाशिवरात्रि के मद्देनजर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में कुंभ मेले में आ रहे हैं और प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि जो वाहन लेकर मेले में आ रहे हैं, उन्हें थोड़ी असुविधा हो सकती है। पैदल चलना पड़ सकता है, लेकिन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि “विपक्ष को कानून व्यवस्था की कोई समझ नहीं है।” “उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में नंबर-1 बनने जा रही है।” “सपा को अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए, जब अपराधियों का बोलबाला था।” “आज उत्तर प्रदेश बदल चुका है और कानून व्यवस्था बेहतर हो चुकी है।”
प्रदेश सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने भी विपक्ष पर निशाना साधा “यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले कभी इतनी अच्छी नहीं रही।” विपक्ष के पास न कोई नीति है, न कोई मुद्दा, और न ही कोई मजबूत नेता।””सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में उन योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया है, जिससे प्रदेश के लोगों को फायदा हो रहा है।”