संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर भव्य समारोह,सुरेंद्र चौधरी ने सामोद कुमार को मूर्ति-पीतल का लोटा किया भेंट,योगी बोले- स्वच्छता के जननायक थे संत गाडगे

महाकुंभ नगर। राष्ट्रसंत परम पूज्य गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को महाकुंभ नगर के सेक्टर 1 स्थित गंगा पंडाल में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री भारत सरकार सुरेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह में राज्य मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मुजफ्फरनगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी और नवनियुक्त मीडिया प्रतिनिधि सामोद कुमार दिवाकर को विशेष मूर्ति और पीतल का लोटा भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत गाडगे जी को नमन करते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे, जिन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जन जागरण कर समाज को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान को संत गाडगे जी के विचारों से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह अभियान आज एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने विधान परिषद् सदस्य सुरेंद्र चौधरी की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने संत गाडगे जी की 149वीं जयंती के अवसर पर इतना विशाल आयोजन कराकर समाज में स्वच्छता और सामाजिक सुधारों के प्रति जनचेतना को बढ़ावा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समारोह न केवल स्वच्छता के महत्व को दोहराने का अवसर बना है, बल्कि सामाजिक सुधारों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “संत गाडगे जी महाराज ने अपने पूरे जीवन में समाज के वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समानता और स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।”

मुजफ्फरनगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी और नवनियुक्त मीडिया प्रतिनिधि सामोद कुमार दिवाकर ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए विशेष महत्व रखता है। संत गाडगे जी के विचारों को समाज में आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए मैं इस सम्मान को अपनी जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करता हूँ। समाज में स्वच्छता और जातिवाद के उन्मूलन के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।”

इस दौरान राज्य मंत्री सुरेंद्र चौधरी के छोटे भाई वीरु चौधरी, गाजियाबाद प्रतिनिधि जितेंद्र गौड़, मुजफ्फरनगर-शामली केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के राजवीर कश्यप, लछेड़ा-वहलना से भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित जनसमूह ने संत गाडगे जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और स्वच्छता व सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *