चीन के क्वेइचो प्रांत में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 10 पर्यटकों की मौत, 70 घायल

बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी क्वेइचो प्रांत के छ्येनशी शहर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर रविवार, 4 मई को शाम लगभग 4:40 बजे बड़ा हादसा हो गया। एक नदी में चार नावों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुल 84 पर्यटक पानी में गिर गए। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और 5 मई को दोपहर 12:45 बजे अंतिम लापता व्यक्ति को भी ढूंढ निकाला गया, हालांकि वह मृत अवस्था में मिला।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस दुखद घटना में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 70 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। दुर्घटना में शामिल चार लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना में दो नावें उस समय संचालन में थीं। पहली नाव में 38 पर्यटक और दो चालक दल के सदस्य सवार थे, जबकि दूसरी में 35 पर्यटक और दो क्रू मेंबर मौजूद थे। शेष दो नावें किनारे पर खड़ी थीं, जिन पर सात अन्य क्रू मेंबर थे।

 

इस हादसे को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गंभीर चिंता जताई है और बचाव व राहत कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता और सांत्वना प्रदान करने को कहा। साथ ही, उन्होंने हालिया दिनों में देश में हुए अन्य हादसों की ओर इशारा करते हुए प्रशासन को आत्मसंतुष्टि की स्थिति से बाहर आकर सख्ती से जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी।

राष्ट्रपति शी ने खास तौर पर पर्यटक स्थलों, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों, रिहायशी इलाकों और छुट्टियों के दौरान यातायात व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

 

चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भी बचाव और चिकित्सा प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि मई दिवस की छुट्टियों के अंत में सभी पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण किया जाए, ताकि संभावित खतरों की समय रहते पहचान हो सके।

उधर, उप प्रधानमंत्री चांग क्वोछिंग ने स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और मौके पर पहुंचकर सभी प्रयासों का नेतृत्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *