प्रयागराज। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के लोहनपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में एक दलित युवक की नृशंस हत्या कर उसे जिंदा जला दिया गया। इस वीभत्स हत्याकांड से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक दलित युवक का कुछ लोगों से पुराना विवाद था। बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जबरन उठाया, मारपीट की और फिर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल से भागते समय कुछ आरोपियों को ग्रामीणों ने देखा, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
इस दिल दहला देने वाली घटना पर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे योगी सरकार की ‘कानून-व्यवस्था की नाकामी का क्रूरतम उदाहरण’ बताया। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा –
“प्रयागराज के लोहनपुर गांव में दलित व्यक्ति की नृशंस हत्या कर उसे जिंदा जलाने की घटना योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की नाकामी का क्रूरतम उदाहरण है। मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं तथा अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं।”
इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।
यह मामला केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और दलितों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।