लखनऊ। राजधानी के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र स्थित मवई खातरी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा हटवाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया। देखते ही देखते तनाव इतना बढ़ गया कि मौके पर चार थानों की फोर्स और पीएसी बुलानी पड़ी। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और टियर गन का इस्तेमाल करना पड़ा।
बीकेटी के एसीपी डॉ. अमोल ने बताया कि शनिवार को सरकारी ज़मीन पर रखी गई अम्बेडकर प्रतिमा को हटाने की शिकायत पर बीकेटी थाने से टीम मौके पर भेजी गई थी। पुलिस ने पहले शांतिपूर्वक वार्ता की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और अचानक ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव, महिला थाना और पीएसी के जवानों को बुलाया गया। पथराव के दौरान महिला थाना की निरीक्षक मेनका सिंह सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस और पीएसी तैनात है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।