
मथुरा की बांके बिहारी डेयरी का पनीर फेल, लखनऊ में 850 किलो मिलावटी पनीर जब्त कर नष्ट
लखनऊ। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की लखनऊ स्थित खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में मथुरा के बांके बिहारी डेयरी में बने पनीर के सैम्पल फेल हो गए। इसके बाद लखनऊ के अर्जुनगंज में पकड़ी गई मथुरा के मिलावटी पनीर की बड़ी खेप को नष्ट किया गया। वहीं डेयरी संचालक पर कार्रवाई की तैयारी हो रही…