
रिमांड में राहुल ने उगले कई राज, ऑनलाइन ऐप से होती थी सांप व वेनम की डील
नोएडा। नोएडा में सांप तस्करी और रेप पार्टी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों में से राहुल यादव को दोबारा रिमांड पर लिया है। राहुल यादव की रिमांड गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी। 24 घंटे की इस रिमांड में राहुल से एल्विस यादव और फजलपुरिया समेत लोकेशन आदि अन्य विषयों पर भी…