
कई सितारों को स्क्रीन ‘मॉम’ रहीं दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लतकर का निधन
मुंबई। 250 से अधिक हिंदी और 50 से अधिक मराठी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाने वाली और कई शीर्ष सितारों की ‘मां’ रहीं दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लतकर का रविवार को यहां निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थीं। बॉलीवुड सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रविवार शाम यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस…